प्रियदर्शिनी बस स्टैंड में एक युवक के साथ उसके ससुर और साले ने गंभीर रूप से मारपीट कर उसे घायल कर दिया । जानकारी अनुसार उमरिया जिला अंतर्गत चंदिया निवासी लव कुशवाहा पिता जगोली कुशवाहा 32 वर्ष का विवाह गत वर्ष कटनी निवासी रामदास कुशवाहा की पुत्री से हुआ था ।
आज दोपहर जब लव कुशवाहा बस स्टैंड अपने ससुर रामदास कुशवाहा की दुकान पहुंचा तब ससुर रामदास कुशवाहा और साले छोटू कुशवाहा ने उसके साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया । यह घटना पुलिस चौकी के समीप ही घटित हुई थी । मारपीट की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने पहुंच कर घायल लव को जिला अस्पताल पहुंचाया ।

जहां उसका इलाज जारी है । घायल के भाई कमला कुशवाहा ने बताया कि उसके भाई की पत्नी गत 6 माह से मायके में है। वह ससुराल क्यों नहीं आ रही है यह पूछने के लिए उसका भाई ससुर रामदास के पास गया था । जहां उसके ससुर और साले ने उसके साथ गंभीर रूप से मारपीट की है ।