रेलवे प्रशासन और रेल पुलिस यात्रियों की सुरक्षा के कितने भी दावे करे लेकिन सच्चाई इनके दावों के ठीक विपरीत है । ट्रेनों में यात्रियों का कीमती सामान चोरी होना आम बात है । यात्रियों की जरा सी चूक बड़ी वारदात का सबब बन जाती है । गत दिवस विंध्याचल एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा दौरान एक महिला यात्री का सूटकेश पार हो गया । सूटकेस में लाखों की कीमत के जेवर और अन्य कीमती सामान था ।
जानकारी अनुसार आशिया बेहना अपने पति मोहम्मद फरीद खान के साथ 28 दिसंबर को विंध्याचल एक्सप्रेस ट्रेन से जब खुरई से जबलपुर आ रही थी । सफर दौरान जब दोनों सो गए थे तभी किसी ने उनका सूटकेश पार कर दिया। सूटकेश में सोने के जेवर और कपड़े थे । लगभग 5 लाख कीमती समान सूटकेश सहित चोर ले उड़े। ट्रेन के जबलपुर पहुंचने पर महिला ने जीआरपी थाना जबलपुर में रिपोर्ट दर्ज करवाई है । रेल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है ।