नई टीम से अधिवक्ताओं ने की सकारात्मक बदलाव की उम्मीद
विजयराघवगढ़ अधिवक्ता समुदाय के लिए बुधवार का दिन बेहद महत्वपूर्ण रहा। विजयराघवगढ़ अधिवक्ता संघ का बहुप्रतीक्षित चुनाव 3 दिसंबर 2025 को पूर्णतः शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से संपन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद आज़म खान के नेतृत्व में पूरी चुनावी प्रक्रिया निष्पक्षता के साथ कराई गई। जिसमें अधिवक्ताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान कर अपने प्रतिनिधि चुने।
परिणाम घोषित होते ही अधिवक्ता संघ के नए पदाधिकारी इस प्रकार सामने आए अध्यक्ष नूर मोहम्मद सिद्दीकी व उपाध्यक्ष मंजू लता बर्मन के सर जीत का ताज पहनाया गया साथ ही सचिव प्रमोद तिवारी सहसचिव उत्तम कुशवाहा कोषाध्यक्ष आनंद कुमार चतुर्वेदी पुस्तकालय प्रभारी संजय घोषणा के साथ ही संघ परिसर में समर्थकों ने विजेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया। नए अध्यक्ष नूर मोहम्मद सिद्दीकी ने कहा कि वे अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान, बेहतर कार्यस्थल वातावरण तथा संगठन की मजबूती को प्राथमिकता देंगे।
उपाध्यक्ष मंजू लता बर्मन ने महिला अधिवक्ताओं की भागीदारी बढ़ाने और उन्हें आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने की बात कही।चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न होने पर अधिवक्ता समुदाय ने निर्वाचन अधिकारी व उनकी टीम का आभार जताते हुए आशा व्यक्त की कि नई कार्यकारिणी संघ में नई ऊर्जा और सकारात्मक परिवर्तन लेकर आएगी |