सिक्ख संप्रदाय के गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर 27 दिसंबर को बरही रोड स्थित गुरुद्वारे में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । गुरुद्वारा साहिब में गुरु सिंह सभा द्वारा शब्द कीर्तन दीवान का आयोजन सुबह 8 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक संपन्न हुआ। भाई महिंदर सिंह और भाई हरविंदर सिंह एवं उनके साथियों के द्वारा कीर्तन दीवान की सुमधुर प्रस्तुति दी गई ।

साथ ही गुरु सिंह सभा द्वारा सुबह साढ़े 11 बजे से गुरुद्वारा साहिब में विशाल गुरु लंगर का आयोजन भी किया गया था । गुरु लंगर में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। लंगर शाम तक अनवरत रूप से जारी रहा । प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा साहिब में शाम 7 बजे से बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए ।