भट्टा मोहल्ला की खदान को सीवर लाइन की खुदाई की मिट्टी से भरा जा रहा है ताकि अवैध निर्माण किया जा सके *किसके संरक्षण मिलीभगत से सीवर लाइन का मलबा खदान के बाजू में गिराया गया और अब बुलडोजर से पूरा जा रहा प्रशासन अवैध निर्माण होने पर ही जागता जब तक मिलीभगत नेता अधिकारी कब्जा कर लेते है इंडियन काफी हाउस के पीछे की खदान