केंद्र सरकार एवं MY Bharat के तत्वावधान में खजुराहो लोकसभा की तीनों विधानसभाओं में आज 18 नवंबर को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा की अगुवाई में Sardar@150 यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक संदीप जायसवाल, महापौर प्रीति सूरी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं स्कूल के बच्चों की उपस्थिति थी।
भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर यूनिटी मार्च पदयात्रा का आयोजन 18 नवंबर 2025, मंगलवार को खजुराहो संसदीय क्षेत्र के सांसद विष्णुदत्त शर्मा के नेतृत्व में दोपहर 1 बजे मुख्य रेलवे स्टेशन परिसर से किया गया। पदयात्रा रेलवे स्टेशन कटनी से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए घंटाघर पहुंचकर समाप्त हुई, जहां आम सभा आयोजित की गई। सांसद वी.डी. शर्मा ने आम सभा को संबोधित करते हुए वल्लभभाई पटेल जी के जीवन पर प्रकाश डाला और उपस्थित जनसमूह को नशा नहीं करने की शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के गायन के साथ किया गया।