इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पेयजल से असमय मौत का निवाला बने बेकसूर नागरिकों की आत्मां की शांति के लिए महिला कांग्रेस कमेटी कटनी द्वारा सुभाष चौक में शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की । साथ ही कैंडल मार्च कर भाजपा सरकार और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध व्यक्त किया।
महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रजनी वर्मा और शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित शुक्ला ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर की घटना अत्यंत निंदनीय है और इस भयावह घटना के लिए पूरी तरह भाजपा सरकार जिम्मेदार है । ऐसी घटना कटनी जिले में घटित न हो इसके लिए नगर निगम प्रशासन को जिला कांग्रेस द्वारा लगातार अवगत करवाया जा रहा है ।
सीवर लाइन के कार्य की वजह से कई वार्डो में दूषित पानी की सप्लाई हो रही है । यदि कोई भी अप्रिय स्थिति निर्मित होती है तो उसके लिए नगर निगम प्रशासन, महापौर, विधायक और सांसद जिम्मेदार होंगे । जिसका दुष्परिणाम भी इन्हें वहन करना पड़ेगा । कैंडल मार्च दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी थी ।