ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों द्वारा लंबे समय से बिना बिल के भारी मात्रा में माल का परिवहन करके सरकार को रोजाना करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा रहा है, इसी चलित वाहन जांच अभियान के तहत जीएसटी विभाग की टीम ने कटनी के पन्ना मोड़ स्थित विजय कार्गो मूवर्स नामक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के ठिकाने पर जाते हुए वाहन को दबोच लिया, जिसमें बिना बिल के धड़ल्ले से माल का परिवहन किया जा रहा था, अधिकारी ने बताया कि इस ट्रांसपोर्ट में बिना बिल के परिवहन के अवैध कारोबार की शिकायतें हमें लंबे समय से मिल रही थीं |