कटनी के एनकेजे रेलवे सेक्शन के सी-केबिन, खंबा नंबर 1025 के पास बुधवार को एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया। ऑन ड्यूटी रेलवे कर्मचारी, जो गैंगमैन के पद पर कार्यरत था, काम के दौरान अचानक मालगाड़ी की चपेट में आ गया। हादसे में कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग पंचनामा की कार्यवाही करते हुए मृतक का शव कटनी जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया । मृतक की पहचान रविंद्र बहादुर दुबे, पिता बिंदेश्वरी प्रसाद दुबे, उम्र 43 वर्ष, के रूप में हुई जो उत्तर प्रदेश के ग्राम पोस्ट साथिम जिला अमेठी थाना शुक्ल बाजार का रहने वाला बताया जा रहा है। वर्तमान मे मृतक RB 2 एसबीआई बैंक के सामने एनकेजे रेलवेक्वार्टर में रहता था।
जीआरपी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है |