उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के पनपथा रेंज से लगे चंसुरा गाँव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक बाघ गाँव में घुस आया। गाँव में बाघ की मौजूदगी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि इस इलाके में दो बाघों का लगातार मूवमेंट बना हुआ है, जिससे ग्रामीणों में डर और दहशत का माहौल है।
ग्रामीणों का कहना है कि बाघ रात के समय गाँव के आसपास घूमते दिखाई दे रहे हैं। कुछ लोगों ने मोबाइल कैमरे से इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है। वहीं, बाघ का नज़दीक से दीदार होने पर कई ग्रामीणों में रोमांच भी देखने को मिला।

इस घटना के बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन तुरंत हरकत में आया। क्षेत्र संचालक डॉक्टर अनुपम सहाय ने बताया कि बाघ के गाँव में घुसने की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर भेजी गई है। बाघ को सुरक्षित रूप से जंगल की ओर खदेड़ने के लिए हाथियों और ड्रोन की मदद ली जा रही है। साथ ही स्थानीय पुलिस बल भी सतर्कता के साथ मौके पर तैनात है।