कटनी जिले पड़ोसी जिले उमरिया के वन परिक्षेत्र अंतर्गत छोटा बिलदी गाँव मे एक घर मे घुसे बाघ ने अचानक वृद्ध पर हमला कर दिया। जानकारी अनुसार गाँव मे एक घर मे बाघ घुसा हुआ था इसी वजह से बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए थे और वन अमला रेस्क्यू में लगा हुआ था। घर में छुपा बाघ अचानक बाहर निकल आया जिससे भगदड़ मच गई । इस दौरान भीड़ में खड़ा वृद्ध गोपाल पिता हेतराम कोल 61 वर्ष भाग नहीं पाया और बाघ के हमले का शिकार हो गया।
वृद्ध को बाघ का शिकार बनता देख वन आमले के साथ ही ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया । जिसकी वजह से बाघ वृद्ध को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया । जिसके बाद घायल वृद्ध को पहले बरही स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया था जहां से उसे जिला अस्पताल कटनी रेफर कर दिया गया । जहां वृद्ध का इलाज जारी है।