उमरिया। विश्वभर में बाघ दर्शन के लिए प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एक बार फिर सुर्खियों में है। जिले में अखिल भारतीय बाघ गणना अभियान की तैयारी अंतिम चरण में है। यह गणना आगामी 15 नवंबर से शुरू होगी, जिसके लिए जंगल के हर हिस्से में गहन तैयारी की जा चुकी है।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने इस बार गणना प्रक्रिया को और अधिक सटीक व आधुनिक बनाने के लिए लगभग तेरह सौ कैमरे विभिन्न वन क्षेत्रों में लगाए हैं। कैमरा ट्रैपिंग के इस बड़े अभियान के लिए 27 सदस्यों की विशेष टीम गठित की गई है, जबकि 250 वनकर्मियों की सुरक्षा टीम इन कैमरों की निगरानी और देखरेख करेगी।
बांधवगढ़ क्षेत्र में पिछले वर्षों की गणना के दौरान बाघों की संख्या डेढ़ सौ से अधिक पाई गई थी। विशेषज्ञों का मानना है कि इस वर्ष बाघों का कुनबा और बढ़ सकता है क्योंकि हाल के वर्षों में यहां शावकों के जन्म और उनकी सफल परवरिश की खबरें लगातार सामने आ रही हैं।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक डॉक्टर अनुपम सहाय के नेतृत्व में हाल ही में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किया गया था, जिसमें बाघ गणना में शामिल वन अधिकारियों और फील्ड स्टाफ को आधुनिक तकनीकी प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई।