कटनी पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ,अति पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय कटनी के कुशल मार्ग दर्शन में थाना एन.के.जे. प्रभारी को मिली सफलता।

क्षेत्र मे बढती चोरी कि घटनाओं पर लगाम लगाने के लिये पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा क्षेत्र मे सघन गस्त, सूचना तंत्र सृदृढ करने ,संपत्ति संबंधी अपराधों में अज्ञात आरोपियो की पतासाजी एवं माल मशरूका बरामद करने के लिये बार बार निर्देशित किया जा रहा है,इसी तारतम्य मे थाना एन.के.जे.कटनी के अपराध क्र. 357/25 व 483/25 धारा303(3) बीएनएस के मामले मे चोरी हुए दो आटो की पता तलाश हेतु थाना प्रभारी एनकेजे द्वारा टीम बनाकर लगातार आरोपियों की तलाश की जा रही थी जिसके संबंध में मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों प्रदीप सिंह एवं नर्मदा प्रताप सिंह को दो ई रिक्शा चोरी के मामले में थाना एनकेजे क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया दोनों आरोपियों से पृथक पृथक कडाई से पूछताछ करने पर बताये कि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर घरों के बाहर खडे ई रिक्सा चोरी कर उनकी वास्तविक नंबर प्लेट बदलकर रात मे आटो चलाते थे दिन मे सूनसान जगह पर झाडियो मे आटो छुपा देते थे और उनसे होने वाली आमदनी से अपनी नशे की लत को पूरा करते थे। गिरफ्तार आरोपियों के विरूध्द वैधानिक धाराओं में कार्यवाही करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया जिन्हे न्यायालय द्वारा न्यायायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
आरोपीयो के नाम-
1-प्रदीप सिंह परिहार पिता मदन सिंह निवासी छपरवाह थाना रंगनाथनगर कटनी
2-नर्मदा प्रताप सिंह पिता नान दाउ ठाकुर निवासी धिधौरा थाना चचाई जिला अनूपपुर
बरामद मशरुका – 02 ई रिक्सा कीमती -300000/- रुपये
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उप.रूपेन्द्र राजपूत, थाना प्रभारी रंगनाथनगर अरुणपाल सिंह , सउनि केवल उईके ,प्र.आर.304 शैलेष दमोहिया,प्रआर 198 आशीष शुक्ला, प्रा आर गोविंद ,आर-324 अर्पित पटेल,आर.592 जज कुमार ,आर वीरेंद्र दहायत , रोहित झरिया ,एनआरएस से आनंद ,सोनू ,धुरेंद्र और संदीप खम्परिया की सराहनीय भूमिका रही।