आज इंदौर का होलकर स्टेडियम बनेगा मुकाबले का मैदान — जहां आमने-सामने होंगी साउथ अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड की टीमें। दर्शकों में जोश चरम पर है, टिकटें बिक चुकी हैं और शहर का ट्रैफिक विभाग भी पूरी तरह अलर्ट-मोड पर है।
आज के मैच के लिए इंदौर यातायात पुलिस ने खास तैयारियां की हैं ताकि दर्शकों को किसी तरह की परेशानी न हो। अगर आप मैच देखने होलकर स्टेडियम जा रहे हैं, तो इन ज़रूरी बातों को ज़रूर ध्यान में रखें —
हुकुमचंद घंटाघर और पंचम की फेल की ओर से आने वाले दर्शकों का प्रवेश जंजीरवाला चौराहा से कराया जाएगा। वहीं लैंटर्न चौराहा की दिशा से आने वाले दर्शक केवल पैदल ही स्टेडियम तक पहुंच सकेंगे।
स्टेडियम में सिर्फ़ पासधारी वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। बाकी सभी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।विवेकानंद स्कूल और बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में पार्किंग की व्यवस्था पासधारी वाहनों के लिए की गई है, इनका प्रवेश घंटाघर की ओर से होगा।

आईटीसी अभय प्रशाल की पार्किंग वाले पासधारी वाहनों को लैंटर्न चौराहा / यशवंत क्लब रोड से प्रवेश (एंट्री) दी जाएगी।
जिनके पास पास नहीं है, उनके लिए पार्किंग की सुविधा बाल विनय मंदिर स्कूल, एसजीएसआईटीएस और पंचम की फेल में रहेगी।
ट्रैफिक डायवर्जन के तहत लैंटर्न चौराहा से जंजीरवाला चौराहा तक का रास्ता दोपहर एक बजे से मैच खत्म होने तक केवल पासधारी और आपातकालीन (इमरजेंसी) वाहनों के लिए खुला रहेगा। मैच खत्म होने से करीब एक घंटे पहले इस मार्ग पर एक दिशा में ही वाहनों की आवाजाही सुचारु रहेगी।
इसके अलावा एम.जी. रोड, रेसकोर्स रोड, भंडारी ब्रिज और राजकुमार ब्रिज के सर्किलों में लोडिंग वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है।यातायात विभाग ने दर्शकों से अपील की है कि वे निर्देशों का पालन करें, समय से पहले निकलें और पार्किंग की जानकारी पहले से सुनिश्चित कर लें ताकि जाम या अव्यवस्था की स्थिति न बने।