शराब की पेटियों से लदा था ऑटो, कैमोर पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा, शराब तस्कर के साथ मंगाने वाले को भी किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब जब्त ।
कटनी क्षेत्र में होने वाली शराब तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कैमोर पुलिस ने शराब की पेटियों से भरी एक ऑटो को पकड़ने में आज सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी वीरेंद्र धार्वे के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए कैमोर पुलिस ने न केवल शराब तस्करी करते हुए ऑटो चालक को गिरफ्तार किया बल्कि शराब की खेप मंगाने वाले एक बदमाश को भी पकड़ा है।
कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए कैमोर थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि कैमोर थाने मे गत 05 जनवरी को मुखबिर ने सूचना दी की एक काले रंग का ऑटो क्रमांक MP54R1069 झुकेही से कैमोर तरफ जायेगा उसमें भारी मात्रा में शराब लोड है। मुखबिर से सूचना मिलते ही केमोर थाना प्रभारी आशीष शर्मा स्टाफ के साथ रवाना हुए। जैसे ही ग्राम बडारी मैन रोड के पास पहुंचे तो सामने से आटो आते दिखाई दिया। जिसे स्टाफ की मदद से रोका गया।

आटो चालक अमन कुमार चौधरी पिता मनोज कुमार चौधरी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम टिकरवारा थाना कुठला के कब्जे से आटो क्र. MP54R1069 एवं आटो मे 7 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब मात्रा 63 लीटर कीमती 49000रु. की बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। पूछताछ में आरोपी अमन चौधरी ने बताया कि उक्त शराब उसने मेहगांव निवासी शिवम गुरुंग पिता स्व. छोटेलाल गुरुंग उम्र 35 साल निवासी मेहगांव थाना कैमोर कटनी के कहने पर शराब लेकर आया था। आरोपी शिवम गुरुंग के कब्जे से 1 मोबाईल एक पेटी शराब कीमती करीबन 5000रु. जब्त की गई।
कुल मिलाकर 8 पेटी 72 लीटर शराब कीमती करीबन 54 हजार रु. की जप्त की गई। एक अन्य आरोपी अतुल राय की तलाश की जा रही है। आरोपियो अमन चौधरी, शिवम गुरुंग को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी आशीष कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक दिनेश करोसिया, उपनि विनोद दाहिया, आर. अजीत तिवारी, आर. लालू यादव, आर. विकासपुरी गोस्वामी, प्र.आर चंद्रभान विश्वकर्मा, आर विनोद कुमार, आर सौरभ कुमार, आर मुकेश मिश्रा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।