जनता के आंदोलन के बाद जागा प्रशासन ।जिला प्रशासन ने कराया करुहा रोड का नाप।

कटनी जिले के विकासखंड मुड़वारा स्थित कन्हवारा-करूहा ग्राम की बदहाल सड़क को लेकर जनता एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव दिव्यांशु मिश्रा अंशु द्वारा पूर्व में जिला पंचायत कार्यालय के समक्ष क्षेत्रीय ग्रामीणजनों के साथ आंदोलन किया गया था ।
आंदोलन करने की मुख्य वजह ग्रामीणों को कई वर्षों से सड़क ना होने से अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसे लेकर ग्रामाणों में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है,आंदोलन के बाद जिला प्रशासन द्वारा पत्राचार के माध्यम से जानकारी दी गई थी कि सात दिवस के अंदर मामले पर कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी, जिसके बाद पटवारी एवं आरआई की उपस्थिति में कल ग्रामीणों के साथ पहुंच कर रोड की नपाई कराई गई।

युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव ने जिला प्रशासन से जनहित में अविलंब सड़क निर्माण कार्य प्रारम्भ कराने का आग्रह किया है। रोड की नपाई के दौरान मुख्य रूप से कमल पांडेय,एड.मुकेश पाटकर,अजय खटिक, दत्तराम कुशवाहा, भूकमा काछी, राजू कुशवाहा, राजू बर्मन, छोटेलाल बर्मन सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।