बीते दिनों बाकल में हुए विवाद एवं उसके बाद उपजे तनाव के कारण जो परिस्थितियाँ उत्पन्न हुईं, उन्होंने जिला पुलिस बल को काफी परेशानी में डाल दिया। शायद यही वजह है कि आज पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने बाकल में पदस्थ थाना प्रभारी एसआई रश्मि सोनकर को बाकल से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने अब बाकल की जिम्मेदारी प्रशिक्षु डीएसपी शिवा पाठक को सौंपी है।

आपको बता दें कि बाकल थाना प्रभारी रश्मि सोनकर के ऊपर बीते दिनों हुए घटनाक्रम के बाद कई तरह के गंभीर आरोप लगे थे। इतना ही नहीं, थाने में उनके पति द्वारा लोगों से मारपीट करने तक की बात सामने आई थी। इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने बाकल से श्रीमती सोनकर को हटाकर वहाँ पर प्रशिक्षु डीएसपी शिवा पाठक को पदस्थ कर दिया है।