गुरुद्वारा परिसर में श्री गुरु सिंह सभा के सदस्यों ने अभद्र व्यवहार करने एवं अवरोध उत्पन्न करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन के माध्यम से सभा के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि 16 नवंबर को गुरुद्वारा खालसा दीवान (ऑर्डिनेंस फैक्टरी) गया जहां श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व मनाया जा रहा था। इस दौरान अवैध गतिविधियों को लेकर जंब पदाधिकारी और सदस्यों ने विरोध जताया तो इंदरजीत सिंह विर्दी ने उत्तेजित होकर गाली- गलौज शुरू कर दी।
इस दौरान ये स्वयं दारा सिंह, चमनलाल आनंद और अन्य सदस्यों के साथ पदाधिकारियों को परिसर से बाहर जाने के लिए रोकने का प्रयास किया। यह अनुचित एवं दंडनीय है। इसके साथ ही यह भी आरोप लगाया गया है कि इस दौरान समाज को लक्षित करते हुए अपमानजनक, विवादित और अन्य टिप्पणी की गई। यह रवैया दंडनीय है इसलिए सभा के सदस्यों द्वारा कार्यवाही करने की मांग की गई है