पन्ना जिले की जनसुनवाई में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पूरे माहौल को गंभीर और भावनात्मक बना दिया। पवई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नादान के युवक उमा प्रसाद लोधी दण्ड भरते हुए अधिकारियों के सामने पहुँचे और भाजपा के पवई विधायक पहलाद लोधी पर जमीन हड़पने के गंभीर आरोप लगाए।
युवक उमा प्रसाद का आरोप है कि उसकी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की गई, और जब उसने इसका विरोध किया, तो उस पर झूठा SC/ST एक्ट का मुकदमा दर्ज करा दिया गया। युवक का कहना है कि वह कई महीनों से लगातार उत्पीड़न झेल रहा है और न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है। जनसुनवाई में उसकी दर्दभरी बातों ने मौजूद अधिकारियों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
अधिकारियों ने इस शिकायत को बेहद गंभीरता से लेते हुए मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है। पूरे प्रकरण की जांच शाहनगर एसडीएम को सौंपी गई है। प्रशासन का स्पष्ट कहना है कि जांच में यदि आरोप सही पाए गए तो सख्त कार्रवाई तय है।

जनसुनवाई में मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में चर्चा तेज है। ग्रामीणों का कहना है कि यह मुद्दा केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि प्रशासनिक न्याय व्यवस्था पर लोगों के भरोसे से जुड़ा है। उमा प्रसाद ने अधिकारियों के सामने साफ कहा कि अब उसकी आखिरी उम्मीद प्रशासन और न्यायिक प्रक्रिया से ही है।
यह मामला सिर्फ एक शिकायत नहीं, बल्कि उस सवाल को भी उठाता है कि क्या आम आदमी अपनी जमीन, हक और सम्मान के लिए सुरक्षित है? फिलहाल, लोगों की निगाहें जांच रिपोर्ट और प्रशासनिक कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।