नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत होने वाले निर्माण कार्यों और प्लाटिंग की अनुमति नगर निगम द्वारा नियमानुसार दी जाती है । टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के तहत नक्शा पास होने के बाद विधिवत अनुमति मिलने के बाद ही प्लाटिंग या कॉलोनी का निर्माण किया जा सकता है । लेकिन निगम अधिकारियों की मिलीभगत और भ्रष्टाचार की वजह से अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य पूरे शहर में बेधड़क जारी है ।
इस भ्रष्टाचार से निगम प्रशासन को भी राजस्व की बड़ी क्षति वहन करनी पड़ रही है । ऐसा ही अवैध प्लाटिंग का कार्य आदर्श कॉलोनी और नई बस्ती से लगे गिरिजा घाट, क्षेत्र में भी जारी है । यहां कटनी नदी से लगी लगभग 5 एकड़ भूमि पर अवैध प्लाटिंग का बड़ा खेल खेला जा रहा है । राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार यह भूमि मोहम्मद हुसैन वल्द मोहम्मद शफी के नाम दर्ज है, जिसका खसरा नंबर 356 है।

आपको बता दे कि , इसी 5 एकड़ भूमि के अंश भाग में नियमों को ताक पर रखते हुए खसरा नंबर 356/1 दर्शाकर लगभग 47,000 वर्गफुट क्षेत्र में कागजों में रोड–रास्ता दिखाकर नक्शा तैयार किया गया है और अवैध रूप से बेधड़क प्लॉट बेचे जा रहे हैं। यह अवैध प्लाटिंग शिवा फॉर्च्यून कॉलोनी से लगे ग्रीन लैंड क्षेत्र में की जा रही है, जिससे न केवल हरित क्षेत्र को नुकसान पहुंच रहा है बल्कि कटनी नदी के प्राकृतिक अस्तित्व पर भी खतरा मंडरा रहा है। आरोप है कि प्लाटिंग के दौरान नदी से लगे हिस्से में हरे-भरे पेड़ों की कटाई की जा रही है और नदी क्षेत्र को भी क्षति पहुंचाई जा रही है। यह क्षेत्र पहले कृषि मद में दर्ज था ।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह अवैध प्लाटिंग का पूरा कार्य अजय देवानी (कोजी स्वीट्स) द्वारा कराया जा रहा है। नागरिकों ने नगर निगम, राजस्व विभाग और पर्यावरण विभाग से इस मामले में तत्काल जांच कर अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाने तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।