भोपाल में आयोजित अजाक्स सम्मेलन में 23 नवंबर को IAS ऑफिसर संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण बेटियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने का विरोध करणी सेना के द्वारा भी किया जा रहा है । शुक्रवार को करणी सेना के पदाधिकारी पुरानी कचहरी चौराहे में बड़ी संख्या में एकत्रित हुये, जहां उनके द्वारा ias वर्मा के आपत्तिजनक बयान का विरोध किया गया । करणी सेना के पदाधिकारियो का कहना था कि ब्राह्मणों का अपमान क्षत्रियों का अपमान है और इस अपमान के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया है । साथ ही ज्ञापन सौंप कर सख्त कार्यवाही करने की मांग भी की गई है । मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा ।

बाइट _ सुरजीत सिंह संभागीय मीडिया प्रभारी |