कटनी। जिला क्रिकेट संघ कटनी द्वारा अंडर-22 वर्ग की टीम चयन प्रक्रिया को लेकर इस बार कई सवाल उठने लगे हैं। जानकारी के अनुसार, 24 नवंबर को आयोजित होने वाले चयन मैच में दो टीमों का गठन किया गया है — प्रत्येक टीम में 12-12 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। इन दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले मैचों के प्रदर्शन के आधार पर 15 खिलाड़ियों की फाइनल टीम तैयार की जाएगी, जो आगामी जबलपुर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में कटनी का प्रतिनिधित्व करेगी।
हालांकि, इस चयन प्रक्रिया को लेकर संदेह के बादल मंडराने लगे हैं। चर्चा यह है कि चयन समिति में स्थानीय क्रिकेट अकादमी के प्रतिनिधियों को शामिल किए जाने पर कई खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने आपत्ति जताई है। सवाल यह उठ रहा है कि आखिर अकादमी को सेलेक्शन कमेटी में क्यों रखा गया है? क्या जिला क्रिकेट संघ और इस अकेडमी के बीच कोई मिलीभगत तो नहीं है?
खिलाड़ियों और अभिभावकों का आरोप है कि अकादमी से जुड़े खिलाड़ियों को तरजीह दी जा रही है, जबकि कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी चयन से बाहर रह जा रहे हैं। यहां तक कि यह भी कहा जा रहा है कि कुछ खिलाड़ी सिर्फ अकादमी में एडमिशन लेकर ही टीम में जगह बना लेते हैं, चाहे उनका प्रदर्शन औसत ही क्यों न हो।
न्यूज़ MP 21 टीम इस बार फाइनल 15 खिलाड़ियों की सूची पर पैनी नज़र बनाए रखेगी और चयन प्रक्रिया की निष्पक्षता का गंभीर मूल्यांकन करेगी। क्योंकि सवाल सिर्फ खिलाड़ियों का नहीं, बल्कि कटनी क्रिकेट के भविष्य का है।