कटनी के आम नागरिकों एवं यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में संचालित कटनी पुलिस के नवाचार “आपका सारथी कौन” के अंतर्गत आज दिनांक 05 जनवरी 2026 को मुड़वारा स्टेशन परिसर में QR कोड एवं बैच वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया की उपस्थिति में कुल 230 ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों को QR कोड युक्त बैच नंबरों का वितरण किया गया।
इस अभियान के तहत जिले के समस्त ऑटो/ई-रिक्शा चालकों का डाटा संकलित किया जा रहा है तथा प्रत्येक चालक को एक विशिष्ट चालक क्रमांक प्रदान किया जा रहा है, जिसे उनके वाहन क्रमांक से लिंक किया गया है। प्रत्येक ऑटो/ई-रिक्शा में QR कोड युक्त स्टीकर लगाए जा रहे हैं, जिसे स्कैन करने पर यात्री को चालक का नाम, मोबाइल नंबर एवं अन्य आवश्यक जानकारी प्राप्त होगी। साथ ही यात्री QR कोड स्कैन कर सीधे कटनी पुलिस को अपना फीडबैक अथवा शिकायत भेज सकेंगे।

इस व्यवस्था के माध्यम से यदि कोई चालक शराब के नशे में वाहन चलाता है, लापरवाहीपूर्वक ड्राइविंग करता है, अधिक किराया मांगता है अथवा यात्रियों से दुर्व्यवहार करता है, तो उसकी शिकायत QR कोड के माध्यम से सीधे कटनी पुलिस तक पहुंचेगी। प्राप्त शिकायत की जांच उपरांत संबंधित चालक के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत कार्यक्रम के दौरान ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों को यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने, सुरक्षित एवं जिम्मेदाराना वाहन संचालन करने की हिदायत दी गई।