विजयराघवगढ़। शहर की स्वच्छता व्यवस्था को लेकर नगर परिषद ने एक बार फिर अपनी जिम्मेदारी और फुर्ती का परिचय दिया है। बस स्टैंड के सामने नाली जाम होने की शिकायत मिलते ही नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती राजेश्वरी हरीश दुबे ने तुरंत संज्ञान लिया और संबंधित टीम को मौके पर भेजने के निर्देश दिए।
सूचना मिलते ही नगर परिषद की सफाई टीम सक्रिय हुई और कुछ ही देर में मौके पर पहुँच गई। टीम ने तत्काल सफाई अभियान शुरू किया और जाम नाली को साफ कर मार्ग को सुगम बनाया। खुद अध्यक्ष राजेश्वरी हरीश दुबे भी मौके पर पहुँचीं, स्थिति का जायज़ा लिया और सफाई कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

अध्यक्ष ने कहा —
“शहर की स्वच्छता हमारी पहली प्राथमिकता है। बरसात के मौसम में नागरिकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए नगर परिषद पूरी तरह सतर्क है। जहाँ भी शिकायत मिलेगी, कार्रवाई तत्काल की जाएगी।”
इस दौरान सफाई कर्मियों ने लगातार मेहनत कर नाली से गंदगी और कचरा निकालकर पूरा रास्ता साफ किया। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद की त्वरित कार्रवाई और अध्यक्ष की मौजूदगी की सराहना की।