मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य कटनी जिले में सुचारु रूप से जारी है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची को शुद्ध व त्रुटिरहित बनाने के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण का अभियान चलाया जा रहा है।
आयोग के निर्देशानुसार जिले के सभी मतदाताओं के घर-घर जाकर बीएलओ मतदाताओं को दो प्रतियों में गणना प्रपत्र दे रहे हैं। इसी क्रम में आज शुक्रवार को प्राथमिक शाला भवन झिंझरी मतदान केन्द्र क्रमांक 244 की बीएलओ स्वाति चौहान ने कलेक्टर निवास पहुंचकर कलेक्टर आशीष तिवारी को गणना प्रपत्र प्रदान किया। कलेक्टर ने स्वयं प्रपत्र में वांछित सभी जानकारी भरकर और फोटो लगाकर बीएलओ को गणना प्रपत्र वापस किया। बीएलओ ने ऑनलाइन डिजिटाइज्ड किया, साथ ही गणना प्रपत्र की पावती भी प्रदान की। इस मौके पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कटनी एवं निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी मुड़वारा-93 प्रमोद चतुर्वेदी और सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी एवं प्रभारी तहसीलदार कटनी नगर हर्षवर्धन रामटेक मौजूद रहे।
बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर विशिष्ट गणना पत्रक (ईएफएस) प्रपत्र वितरित किए जा रहे हैं। साथ ही मतदाता का अपना नाम या अपने परिजन का नाम पिछले एसआईआर (वर्ष 2002-2004) की मतदाता सूची से मिलान व लिंक करने में मदद कर रहे हैं। गणना पत्रक भरने के लिये मतदाता को कोई भी दस्तावेज जमा नहीं करना है। सभी मतदाता अपना नवीनतम पासपोर्ट साइज का रंगीन फोटोग्राफ अवश्य बनवा लें, ताकि बीएलओ द्वारा प्रदत्त प्रपत्र में नया फोटो चिपकाया जा सके।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष तिवारी ने जिले के मतदाताओं से अपील की है कि उनके घरों में पहुंचने वाले बीएलओ को वांछित जानकारी प्रदाय करने में सहयोग करें।

कलेक्टर श्री तिवारी ने लोगों से आग्रह किया है कि जब बीएलओ आपके घर पहुँचे, तो सटीक एवं अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराएँ। यह अभियान मतदाता सूची की शुद्धता, पारदर्शिता और समावेशिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। नागरिकों के सहयोग से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम सूची में सम्मिलित हो तथा कोई अपात्र प्रविष्टि मतदाता सूची में न रहे। इसलिए एक जिम्मेदार नागरिक एवं जागरूक मतदाता होने का फर्ज निभाते हुए इस प्रक्रिया में बीएलओ के साथ सहयोग करें।
आयोग के निर्देशानुसार पुनरीक्षण के लिए सभी तैयारियाँ चार दिसंबर तक पूरी की जाएंगी। नए मतदान केन्द्र बनाने और इनके युक्तियुक्तिकरण का कार्य भी 4 दिसंबर तक ही किया जाएगा। मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 9 दिसंबर को सभी मतदान केन्द्रों में किया जाएगा। मतदाता सूची के संबंध में 8 जनवरी 2026 तक दावे और आपत्तियाँ प्राप्त की जाएंगी। दावे-आपत्तियों का 31 जनवरी 2026 तक निराकरण करके पुनरीक्षित मतदाता सूची तैयार की जाएगी। मूल मतदाता सूची और पूरक मतदाता सूची को 3 फरवरी तक तैयार करके निर्वाचन आयोग की अनुमति के बाद 7 फरवरी 2026 को इसका अंतिम रूप से प्रकाशन किया जाएगा।