निगमाध्यक्ष मनीष पाठक की अध्यक्षता में परिषद सभाकक्ष में परिषद का स्थगित सम्मिलन प्रारंभ किया गया । बैठक का शुभारंभ राष्ट्रगीत के सामूहिक वंदन के साथ किया गया। इसके पश्चात् निगमाध्यक्ष मनीष पाठक की अनुमति से कार्यसूची के अनुसार विभिन्न प्रस्तावों पर क्रमवार चर्चा प्रारंभ की गई।
बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय
कर्मचारियों के लिए चिकित्सा भत्ता स्वीकृत परिषद द्वारा निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए प्रतिमाह 1000/- चिकित्सा भत्ता प्रदान करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। यह भत्ता मार्च-अप्रैल 2026 से प्रभावी होगा। निगमाध्यक्ष ने कहा कि यह निर्णय कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
तरणताल संबंधी प्रस्ताव
तरणताल संचालन से संबंधित प्रस्ताव की समीक्षा की गई। विभिन्न कारणों एवं परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह प्रस्ताव पूर्ण जानकारी के साथ आगामी बैठक में रखें जाने का निर्णय सर्वम्मति से लिया गया । जैव विविधता संरक्षण प्रस्ताव पारित पर्यावरण संरक्षण, हरियाली को बढ़ावा देने एवं नगर में जैव विविधता को सुरक्षित रखने से संबंधित प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा के बाद इसे सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई।
वाणिज्यिक केंद्र प्रस्ताव
वाणिज्यिक केंद्र के प्रस्ताव पर दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही एवं अवैध रूप से संचालित दुकानों एवं प्रतिष्ठानों पर तालाबंदी की कार्रवाई करनें की चर्चा की गई |