महिला की अस्मत लूटने का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस दे रही संरक्षण, पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार ।
माधवनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आमिरगंज में कल शाम नशे में धुत्त व्यक्ति ने एक महिला को घर में अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा । अपनी इज्जत बचाने के लिए महिला ने भरसक प्रयास किया । उसकी चीख पुकार सुनकर महिला का पति मौके पर पहुंचा और उसे बचाया । जब पीड़िता आरोपी की शिकायत करने माधवनगर थाने पहुंची तब उसे थाना प्रभारी ने डरा धमका कर वापस भेज दिया । जिसके बाद आज पीड़ित sp कार्यालय पहुंची ।
पीड़िता ने बताया कि कल शाम अमीरगंज निवासी देवेंद्र यादव नशे की हालत में उसके घर आ धमका । इस दौरान वह घर में अकेली थी । देवेंद्र यादव उसके साथ जबरदस्ती करने लगा । उसने बचाव में जब शोर मचाया तब उसका पति आवाज सुनकर घर पहुंच गया और देवेंद्र यादव को अर्धनग्न हालत में रस्सी से बांधकर पुलिस को सूचना दी । जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी देवेंद्र को हिरासत में लेकर थाने ले आई । लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया । और उसके खिलाफ मामला भी दर्ज नहीं किया । जिसके बाद वह आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची थी और पुलिस अधीक्षक से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की अपील की है ।
अब देखना है कि पुलिस अधीक्षक पीड़ित महिला की फरियाद को सुनकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करते हैं या फिर माधवनगर थाना प्रभारी की तरह पीड़िता की फरियाद को अनसुना कर देते है |