कटनी के मुड़वारा रेलवे स्टेशन की रोड़ में जिला अस्पताल के पास पूरी रोड गड्ढों में तब्दील हो चुकी है । इस बदहाल सड़क पर कटनी नगर निगम प्रशासन द्वारा पेंचवर्क का कार्य किया गया है । लेकिन सड़क पर पेंच वर्क करते ही डामर की परत उधड़ गई । जहां पर गड्ढे और ढलान है वहां पर कोई सुधार कार्य नहीं किया गया । जहां रोड सही थी वहां पर डामर का लेप लगा कर निगम प्रशासन ने अपने दायित्वों की इति श्री कर ली । नगर निगम की इस कार्यशैली से क्षेत्र के व्यापारियों में खासी नाराजगी व्याप्त है ।