पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश
लगाने व चोरी गए वाहनों की पता तलाश कर माल मशरूका की बरामदगी किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके पालन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राखी पाण्डेय के द्वारा लगातार थाना क्षेत्र में
मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए थाना क्षेत्र के ऐसे स्थानों का विश्लेषण किया जहां पर वाहन चोरी की
घटनाएं लगातार घटित हो रही है। तत्पश्चात चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु टीम बनाकर
कार्ययोजना बनाई गई। ऐसे स्थानों पर मुखबिर के द्वारा नजर रखने व लगातार स्टाफ को भी मुस्तैद किया गया।
जिसके फलस्वरूप थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राखी पाण्डेय व उनकी टीम को एक बड़ी
सफलता प्राप्त हुई। दिनांक 29.11.2025 को थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को चोरी की स्कूटी चलाते हुए देखा गया जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया, अभिरक्षा में लेकर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति के द्वारा थाना क्षेत्र में स्कूटी के अलावा पूर्व में भी अलग-अलग स्थानों से अन्य 02 वाहन मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के मेमोरेण्डम के आधार पर 02 मोटर सायकल एवं 01 स्कूटी होण्डा डियो कुल 03 दोपहिया वाहन जिनकी कुल कीमत करीब 01 लाख रु की है, बरामद की गई है। चोरी गए वाहनों के संबंध में थाना कोतवाली कटनी में अप.क्र. 816/25, 889/25, 916/25 पूर्व से पंजीबद्ध होना पाए गए है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम व पता- राजू कोल पिता प्यारे लाल कोल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम खम्हरिया
तह ढीमरखेडा जिला कटनी मप्र |
बरामद वाहनों की जानकारी-
- 816/25 धारा 303 (2) बीएनएस – MP21MM 1364 Hero Passion – 20000
- 889/25 धारा 303 (2) बीएनएस – MP42MP 6073 Honda DEO Scuty – 40000
- 917/25 धारा 303 (2) बीएनएस – MP21MM7618 Hero Splender – 8000
पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिका- श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक श्री डा. संतोष डेहरिया, श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राखी पाण्डेय, प्र.आर. पुष्पराज सिंह, वीरेन्द्र सिंह, अनिल सेंगर,सुधीर मिश्रा, रामपाल बागरी, आरक्षक दीपक तिवारी, मंसूर हुसैन, दिनेश सेन की अहम भूमिका रही।