वृद्ध को उसका भतीजा खेत जाने से रोक रहा, शिकायत पर पुलिस नही करती कार्यवाही, शिकायतों की फाइल लेकर वृद्ध पहुँचा एसपी कार्यालय ।
कटनी के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत जटवारा गांव में एक वृद्ध सुकराती आदिवासी को उसका भतीजा अशोक आदिवासी खेत जाने से लगातार रोक रहा है सुकराती का कहना है की खेती के अलावा उसके पास आय का कोई दूसरा साधन नहीं है ।जिससे वह परेशान है और उसके सामने परिवार के भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गई है ।
कई बार कुठला थाने सहित एसपी कार्यालय के चक्कर लगाने और शिकायत करने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई । गत दिवस सुकराती अपने परिवार के साथ शिकायतों का पुठन्ना लेकर एसपी कार्यालय पहुंचा था जहां उसके द्वारा इस संबंध में कार्यवाही की मांग की गई। लेकिन उसे महज आश्वासन के कुछ भी नहीं मिला । जिसके बाद आज पीड़ित वृद्ध परिवार सहित न्याय की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गया। और न्याय नहीं मिलने तक अनशन जारी रखने पर अडिग है