कटनी मुख्यालय से सटे कैलवारा खुर्द ग्राम पंचायत के अंतर्गत झुरही होकर कटाए घाट की ओर जाने वाले रास्ते में चल रहे सीसी रोड निर्माण कार्य में घोर अनियमितताएं देखने में आई हैं, सीसी रोड के निर्माण में दोनों ओर ना तो नाली है ना पेवर ब्लॉक और न ही रोड निर्माण कार्य में गुणवत्ता दिख रही है।

रोड किनारे पहाड़ होने से बरसाती पानी बहकर जब रोड में आएगा तो जल भराव की समस्या भी होगी । यहां स्थित स्कूल व घरों के अंदर पानी भरेगा और सीसी रोड भी बर्बाद होगी । ऐसे में यह रोड निर्माण का कार्य सिर्फ सरकारी पैसे का दुरुपयोग साबित हो रहा है, आसपास के रहवासियों में इस लापरवाही के प्रति रोष साफ नजर आ रहा हैं । स्थानीय जनों ने मीडिया के माध्यम से शिकायत करते हुए कहा कि रोड में ऊंचाई अधिक होने से बाइक सवार दुर्घटना का शिकार होंगे, जिसकी अनदेखी नहीं की जा सकती ।

इसी रोड में आंगनवाड़ी भवन 2022 से निर्माणाधीन है लेकिन अब भी अधूरा है । बची हुई कई रंगों की टाइल्स लगाकर खानापूर्ति की गई है, झाड़ झंकार के बीच भवन अधूरा बनकर बेकार पड़ा हुआ है, इस तरह के विकास कार्यों से सरकार को सिर्फ चूना लगाया जा रहा है, और शासकीय राशि का बेधड़क बंदरबांट किया जा रहा है |