विजयराघवगढ़ नगर की सड़कों पर वर्षों से चली आ रही प्रमुख यातायात व्यवस्था की मांग पर नगर परिषद अध्यक्ष राजेश्वरी हरीश दुवे ने आज विराम लगाया। लापरवाह वाहनों की बजह से पल पल मंडराता खतरा नगर परिषद के लिए सर दर्द बन चुका था । आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर विजयराघवगढ़ नगर परिषद ने पहली बार कठोर रुख अपनाते हुए जगह जगह वाहन खड़े करने पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया है। नगर परिषद अध्यक्ष राजेश्वरी हरीश दुवे ने स्पष्ट और दो टूक निर्देश जारी करते हुए साफ कर दिया है कि अब मनमानी नहीं सिर्फ व्यवस्था चलेगी।
सभी प्रकार के यात्री वाहनों का संचालन अब केवल निर्धारित बस स्टैंड से ही होगा। विशेष रूप से बस संचालकों को कड़ा संदेश देते हुए यह निर्णय लिया गया है कि सभी बसें अनिवार्य रूप से बस स्टैंड से ही संचालित होंगी नगर के भीतर सड़क किनारे खड़ी कर सवारी भरने की परंपरा पर पूर्ण विराम लगाया जाएगा ।अब तक नगर की स्थिति यह थी कि संकरी सड़कों पर खड़ी बसें और भारी वाहन जाम दुर्घटनाओं और अफरा तफरी का कारण बन चुकी थी। स्कूली बच्चों बुजुर्गों और राहगीरों की जान हर दिन खतरे में रहती थी। ऐसे में नगर परिषद का यह फैसला सिर्फ प्रशासनिक नहीं बल्कि जन सुरक्षा से जुड़ा साहसिक और आवश्यक निर्णय माना जा रहा है।
अध्यक्ष के आदेश के तत्काल पालन में नगर परिषद अमले ने नगर के विभिन्न हिस्सों में अभियान चलाकर अव्यवस्था फैलाने वाले वाहनों को सख्त हिदायत के साथ हटवाया। वाहन चालकों को साफ चेतावनी दी गई कि अब नियम तोड़ने वालों पर पुलिस प्रशासन के सहयोग से सीधी चालानी कार्रवाई की जाएगी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनीष परते ने स्पष्ट शब्दों में कहा की यह कार्रवाई नगर परिषद अध्यक्ष राजेश्वरी हरीश दुवे के निर्देश पर की जा रही है। यातायात की अव्यवस्था सीधे आम नागरिकों की सुरक्षा से जुड़ी है। नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। आने वाले दिनों में और सख्ती बरती जाएगी।