पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाकल निरीक्षक शिवा पाठक एवं उनकी टीम द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत एक नाबालिग गुमशुदा बालिका को केरल राज्य के कोझीकोड से सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
दिनांक 12/06/2025 को फरियादी द्वारा थाना बाकल में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री उम्र लगभग 14 वर्ष 11 माह बिना बताए घर से चली गई है। रिपोर्ट के आधार पर थाना बाकल में अपराध क्रमांक 196/25 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
विवेचना के दौरान मानवीय एवं तकनीकी साधनों की सहायता से बालिका की तलाश की गई तथा दिनांक 19/01/2026 को बालिका को कोझीकोड (केरल) से दस्तयाब कर सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द किया गया। पूछताछ में बालिका ने बताया कि माता-पिता द्वारा डांटने से नाराज होकर वह अपने गांव के कुछ लोगों के साथ मजदूरी के लिए केरल चली गई थी।
इस सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक शिवा पाठक, सहायक उप निरीक्षक अजय सिंह, प्रधान आरक्षक शिव सिंह, आरक्षक रोहित सिंह एवं थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।