पन्ना अमानगंज मुख्य सड़क मार्ग पर पन्ना घाट के पास गत दिवस शाम 5 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया । मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया ।
हादसे में मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। वहीं घायल व्यक्ति ने अपना नाम पप्पू बताया है, जिसे तत्काल इलाज के लिए सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। दुर्घटना का कारण फिलहाल अज्ञात बताया जा रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 स्टाफ में पदस्थ आरक्षक लक्ष्मी नारायण एवं पायलट हीरा सिंह यादव मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए घायल व्यक्ति को प्राथमिक सहायता प्रदान की। इसके बाद घायल को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की