कल दोपहर सिहोरा समीप यात्रा कर रहा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे जीआरपी द्वारा जिला अस्पताल कटनी में भर्ती किया गया है । जानकारी अनुसार जबलपुर निवासी 46 वर्षीय सद्दाम कुरैशी कल दोपहर में अपनी पत्नी और बेटे के साथ कटनी स्थित ससुराल आ रहा था । तभी खितौला रेलवे स्टेशन के पास वह चलती ट्रैन से नीचे गिर गया था । हादसे में यात्री गंभीर रूप से घायल सद्दाम को जीआरपी द्वारा जिला अस्पताल कटनी में भर्ती करवाया गया है जहां उसका इलाज जारी है । परिजनों ने बताया कि सद्दाम नशे की हालत में था और इसी वजह वह ट्रेन से नीचे गिर गया था ।