उमरिया जिले के नौरोजाबाद बाइपास पर देर रात एक गंभीर सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें बांधवगढ़ के एसडीएम अंबिकेश सिंह सड़क हादसे का शिकार हो गए। घटना उस समय हुई जब एसडीएम अपनी सरकारी वाहन से पाली की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित हुई और सीधे उनकी गाड़ी से टकरा गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एसडीएम अंबिकेश सिंह और उनके चालक अनिल गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एसडीएम को बेहतर इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि एसडीएम को सामान्य चोटें आई हैं और उनकी स्थिति नियंत्रण में है।
हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस स्कॉर्पियो वाहन और चालक की पहचान करने तथा दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी है।
तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाले इस तरह के हादसे एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहे हैं।