कटनी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत महारानी लक्ष्मीबाई चौक पर सोमवार को महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं कांग्रेस पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री विजय शाह के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए मंत्री का पुतला दहन करने का प्रयास किया। यह विरोध लाड़ली बहना योजना को लेकर मंत्री विजय शाह के कथित बयान के विरोध में किया गया, जिससे महिलाओं में भारी आक्रोश देखा गया।
प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष रजनी वर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक अहम कदम है, लेकिन इस योजना को लेकर कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा दिया गया कथित बयान महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। उन्होंने आरोप लगाया कि रतलाम में आयोजित एक बैठक के दौरान मंत्री ने कथित रूप से कहा था कि यदि जिले की लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाएं मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रस्तावित सम्मान समारोह में शामिल होंगी, तो उनकी मासिक सहायता राशि में 250 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी, अन्यथा उनकी जांच पेंडिंग कर दी जाएगी।

रजनी वर्मा ने कहा कि लाड़ली बहना योजना हर पात्र महिला का अधिकार है और इसका लाभ किसी भी प्रकार की शर्त, दबाव या राजनीतिक कार्यक्रम से नहीं जोड़ा जा सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह के कथित बयान महिलाओं को डराने और भ्रमित करने वाले हैं, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि मंत्री विजय शाह अपने कथित बयान को लेकर सार्वजनिक रूप से स्पष्टीकरण नहीं देते और माफी नहीं मांगते, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता मौजूद रहीं, जिससे कुछ समय के लिए क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी रही, हालांकि पुलिस बल की मौजूदगी में स्थिति नियंत्रण में रही।