बाबा रामदेव के पतंजलि योग पीठ संस्थान के पतंजलि युवा भारत संगठन के सदस्य लखन साहू को मध्य प्रदेश राज्य का राज्य प्रभारी नियुक्त किया गया है । हरिद्वार से आज शाम ट्रेन से कटनी पहुंचे लखन साहू का संस्था सदस्यों और उनके साथियों ने मुख्य रेलवे स्टेशन में जोरदार स्वागत किया । इस दौरान न्यूज एमपी 21 से चर्चा दौरान नव निर्वाचित राज्य प्रभारी पतंजलि युवा भारत संगठन लखन साहू ने बताया कि हरिद्वार से आज वह कटनी पहुंचे है ।
बाबा रामदेव के निर्देशानुसार उन्हें पतंजलि युवा भारत संगठन के राज्य प्रभारी का दायित्व उन्हें सौंपा गया है । इस संस्था से वह 14 वर्षों से जुड़े हुए हैं। उनकी अथक मेहनत और सेवा का ही परिणाम है जो उन्हें यह दायित्व दिया गया है । उनकी संस्था योग, आयुर्वेद, स्वदेशी, शिक्षा क्रांति और गौ सेवा के क्षेत्र में काम कर रही है । बाबा रामदेव ने वर्तमान आधुनिक शिक्षा प्रणाली के विपरीत भारतीय शिक्षा बोर्ड को प्रारंभ किया है । जिससे युवा शिक्षित होने के साथ ही चरित्रवान भी बनेगा । वर्तमान शिक्षा प्रणाली बच्चों को मानसिक रूप से कमजोर कर रही है ।
जिसकी वजह से बच्चे और युवा आत्महत्या जैसे आत्मघाती कदम उठा रहे हैं। भारतीय शिक्षा बोर्ड और योग के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर करने व सशक्त बनाने का सतत् प्रयास पतंजलि योग पीठ द्वारा किया जा रहा है । कटनी जिले में वर्ष 2009 और 2011 में बाबा रामदेव के योग शिविर का आयोजन किया गया था । वर्तमान में 100 से अधिक योग कक्षाएं निःशुल्क रूप से चल रही है । जो लोगों को स्वस्थ और निरोगी बनाने का काम कर रही है । साथ ही भारतीय शिक्षा बोर्ड से जिले के बड़े बड़े स्कूलों को जोड़कर बच्चों और युवाओं वैदिक शिक्षा प्रणाली की ओर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है ।