पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा समाज को नशामुक्त बनाने और अवैध नशे का कारोबार करने वालों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाहियां किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राखी पाण्डेय के द्वारा थाना क्षेत्र में मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अवैध मादक पदार्थ का विक्रय करने वालों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ वृहद स्तर पर सर्चिंग की कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 05.01.2025 को पुलिस टीम के द्वारा कैलवारा बायपास के आसपास के क्षेत्र में पैट्रोलिंग की जा रही थी। इसी दौरान भिलाई मोड़ के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में मोटर सायकल में बैठा दिखा। जिसके पास जाकर उसका नाम व सुनसान ईलाके में बैठे होने का कारण पूछा, जो अपना नाम रविन्द्र बर्मन पिता रामप्रसाद बर्मन उम्र 40 वर्ष नि. ग्राम पड़वई थाना बड़वारा जिला कटनी का होना बताया। उस व्यक्ति से पूछताछ करने पर घबराने लगा। मोटर सायकल की टंकी में जैकेट से ढ़ककर एक सफेद रंग की तौलिया में गठरी रखी थी।
जिसे खोलकर देखने पर एक हरे रंग की पन्नी जो खाकी रंग के सैलोटेप से लिपटी हुई थी जिसका कुछ हिस्सा कटा हुआ था। उस पन्नी के अंदर डंठलनुमा हरे रंग का मादक पदार्थ गांजा मिला और एक काले रंग की पन्नी में भी डंठलनुमा हरे रंग का मादक पदार्थ गांजा मिला। जो स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में मौके पर ही अवैध मादक पदार्थ की तौल कार्यवाही किए जाने पर कुल मात्रा 1.228 कि.ग्रा होना पाई गई जिसका बाजार मूल्य करीब 13000 रू है। आरोपी रविन्द्र बर्मन पिता रामप्रसाद बर्मन का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस का घटित करना पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर मय अवैध मादक पदार्थ गांजा व मोटर सायकल के थाना लाया गया एवं अप.क्र. 16/2026 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है।
आरोपी को जे.आर. पर न्यायालय पेश किया गया है। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल दाखिल किए जाने हेतु आदेशित किए जाने पर जेल दाखिल कराया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम व पता – रविन्द्र बर्मन पिता रामप्रसाद बर्मन उम्र 40 वर्ष नि. ग्राम पड़वई थाना बड़वारा जिला कटनी (म.प्र.) 1.228 कि.ग्रा गांजा कीमती 13000 रू व 01 मोटर सायकल क्र. एम.पी. 21 एम.पी 7709 पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक डा. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में, पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राखी पाण्डेय, उनि. कुलदीप सिंह, आर. अजय प्रताप सिंह, अमित सिंह, उपेन्द्र सिंह, सतीश सिंह, हरिओम सिंह, रोहित सिंह, लुटेश प्रजापति की अहम भूमिका रही।