कटनी जिले में चाकू बाजी की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही हैं गत कुछ माह से लगातार घटित हो रही चाकू बाजी की घटनाएं आम नागरिकों में दहशत का सबब बनी हुई है । गत 25 नवंबर की रात जहां रंगनाथ थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की वारदात घटित हुई थी । वही आज शाम कटनी रेलवे स्टेशन समीप एक युवक के साथ दो युवकों ने विवाद करते हुए चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया ।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक बैलाटघाट निवासी शशांक शुक्ला को जिला अस्पताल में भर्ती करवा आरोपियों की तलाश में जुट गई है । थाना प्रभारी राखी पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी युवकों की पहचान की जा चुकी है । जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा । हालांकि विवाद की वजह का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है