जिले के लिए गर्व का क्षण सामने आया है। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, इंदौर द्वारा घोषित टीमों में कटनी के तीन होनहार खिलाड़ियों का चयन हुआ है। काशीपुर में मध्य प्रदेश एवं उत्तराखंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के लिए मध्य प्रदेश महिला सीनियर टीम में कटनी की प्रतिभाशाली खिलाड़ी मुस्कान बिस्वास को शामिल किया गया है।
इसी क्रम में अंडर-14 मध्य प्रदेश टीम की घोषणा में भी कटनी के दो उभरते सितारों देव बिस्वास एवं अभेदय प्रताप सिंह का चयन किया गया है। यह उपलब्धि जिले के क्रिकेट इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर मानी जा रही है। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित चयन प्रक्रिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर इन खिलाड़ियों को टीम में स्थान मिला। चयन की खबर मिलते ही जिले के खेल प्रेमियों, प्रशिक्षकों और क्रिकेट संघ से जुड़े पदाधिकारियों में हर्ष और उत्साह की लहर दौड़ गई।
कटनी जैसे अपेक्षाकृत छोटे जिले से प्रदेश स्तर पर लगातार प्रतिभाओं का चयन होना इस बात का प्रमाण है कि सीमित संसाधनों के बावजूद यहां प्रतिभा, अनुशासन और समर्पण की कोई कमी नहीं है। मुस्कान, देव और अभेदय की यह सफलता न केवल उनके परिवारों के लिए, बल्कि जिले के सैकड़ों युवा खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
इन खिलाड़ियों के चयन पर कटनी-मुड़वारा विधायक संदीप जयसवाल, जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष आरपी सिंह, वरिष्ठ खिलाड़ी राजीव अग्निहोत्री, सत्यदेव चतुर्वेदी, नवनीत खंडेलवाल, राजेश डेविड, मनीष गई, विभाष पाटिल, रमन सेठी, विनीत बघेल, विकास रजक, संजय गिरी, मुकेश कृपलानी, एम. बनर्जी, उत्पल चटर्जी, एस. सेनगुप्ता, हरिशंकर बाजपेई, राजेश पटेल, ब्रजेश बनाफर, एच. लालवानी, शांतनु बैनर्जी, तनुप सरकार मोती बजाज, संदीप बक्स, कपिल मिश्रा, बंटी दास, शेखर पाठक सहित अनेक खेल प्रेमियों ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं ।