कटनी पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारियों (एसडीओपी) के मार्गदर्शन में जिले में विशेष कांबिंग गश्त अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य फरार वारंटियों की गिरफ्तारी, असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण तथा सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना रहा।
अभियान के दौरान की गई प्रमुख कार्यवाहियां निम्नानुसार हैं —
👉 स्थायी वारंटी – विभिन्न न्यायालयों द्वारा जारी प्रकरणों में कुल 27 स्थायी वारंटी गिरफ्तार किए गए।
👉 गिरफ्तारी वारंटी – विभिन्न प्रकरणों में न्यायालय द्वारा जारी कुल 70 गिरफ्तारी वारंटी तामील कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
👉 गुंडा चेकिंग – कुल 50 गुंडों की चेकिंग उनके निवास स्थान पर की गई।

👉 निगरानी बदमाश – अचानक दबिश देकर 43 निगरानी बदमाशों की जांच की गई।
👉 अवैध शराब पर कार्रवाई – अवैध शराब परिवहन/विक्रय एवं सार्वजनिक स्थान पर सेवन के विरुद्ध 09 आबकारी एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।
👉 जमानती वारंट – गश्त के दौरान 59 जमानती वारंट तामील किए गए।
👉 समंस – विभिन्न मामलों में 56 समंस तामील किए गए।
👉 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई – रात्रि वाहन चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 12 चालकों के विरुद्ध धारा 185 एम.वी. एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की गई।
👉 जुआ अधिनियम – जुआ खेलते पाए जाने पर 04 प्रकरण दर्ज किए गए।

👉 आर्म्स एक्ट – अवैध हथियार रखने पर 02 आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
👉 धारा 170 बीएनएसएस – शांति भंग करने पर 12 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
👉 धारा 126/135 बीएनएसएस – शांति बनाए रखने हेतु 87 प्रकरणों में 90 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
👉 धारा 129 बीएनएसएस – शांति व्यवस्था हेतु 08 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।