हरे माधव सरकार सतगुरु साईं ईश्वरशाह साहिब जी की असीम कृपा एवं आशीर्वाद से माधवनगर, कटनी निवासी गुरु घर सेवक दादा गोपालदास देवानी की पौत्री, और अनिल देवानी एवं मधु देवानी की सुपुत्री कु. मेघना देवानी को रॉयल होलोवेज़ यूनिवर्सिटी, लंदन (यू.के.) से मनोविज्ञान में मास्टर्स डिग्री से सम्मानित किया गया है ।
इस उपलब्धि पर देवानी परिवार का कहना है कि यह उपलब्धि न केवल देवानी परिवार, बल्कि समस्त हरे माधव परिवार, गुरु घर सेवकों एवं शुभचिंतकों के लिए हर्ष का विषय है। कु. मेघना की यह सफलता उनके परिश्रम, समर्पण और गुरुकृपा का सजीव प्रमाण है, जिसने अंतरराष्ट्रीय मंच पर परिवार और कटनी व माधवनगर का नाम रोशन किया है। बेटी की इस सफलता पर देवानी परिवार की ओर से सतगुरु साईं ईश्वर शाह साहिब जी से विनम्र प्रार्थना की गई है कि उनकी कृपा सदैव यूँ ही सब पर बनी रहे और ऐसे ही आशीर्वाद से सभी गुरु घर सेवकों का जीवन प्रगति और सेवा के पथ पर अग्रसर होता रहे।