कामधेनु सेवा समिति द्वारा शासकीय अस्पताल विजयराघवगढ़ में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह सेवा कार्य डॉ. विनोद के कुशल मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान समिति के सभी सदस्यों की सक्रिय, अनुशासित एवं गरिमामयी उपस्थिति रही।

कड़ाके की ठंड को देखते हुए जरूरतमंद एवं असहाय मरीजों को कंबल वितरित किए गए, जिससे उन्हें ठंड से राहत मिल सके। समिति द्वारा किए गए इस मानवीय प्रयास की अस्पताल परिसर में सराहना की गई। कामधेनु सेवा समिति सदैव समाजसेवा, मानवता और संवेदनशीलता के मूल्यों को आत्मसात करते हुए जनकल्याणकारी कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाती आ रही है। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी इसी प्रकार के सेवा कार्य निरंतर जारी रहेंगे। इस जनसेवा कार्य को प्रमुखता से उजागर करने में संवाददाता शेख शब्बीर की सक्रिय भूमिका रही, जिनकी निष्पक्ष और ज़मीनी रिपोर्टिंग समाजसेवा से जुड़े ऐसे सकारात्मक प्रयासों को लोगों तक पहुँचाती है।