कैमोर नगर परिषद कैमोर के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम उत्साह और गरिमा के माहौल में संपन्न हुआ। शासन की निशुल्क साइकिल योजना के तहत 30 छात्र–छात्राओं को साइकिलें वितरित की गईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष पलक नमीत ग्रोवर ने की।साइकिल प्राप्त कर छात्रों के चेहरों पर खिली मुस्कान ने कार्यक्रम को और विशेष बना दिया। दूर दराज़ से आने वाले विद्यार्थियों के लिए यह सुविधा अत्यंत लाभकारी सिद्ध होरही। समारोह की शुरुआत सरस्वती पूजन दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगीत के साथ हुआ ।
विद्यालय प्रबंधन द्वारा मुख्य अतिथि का शाल श्रीफल से सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। अपने उद्बोधन में अध्यक्ष पलक नमीत ग्रोवर ने कहा साइकिल केवल एक साधन नहीं बल्कि यह छात्रों की शिक्षा यात्रा को रफ्तार देने वाला साधन है। सुरक्षा समय और सुविधा ये तीनों लाभ एक साथ मिलते हैं। हमारा लक्ष्य है कि कैमोर का कोई भी बच्चा दूरी या संसाधनों की कमी के कारण शिक्षा से वंचित न रहे। आज के बच्चे ही कल का सशक्त भारत हैं। श्रीमती ग्रोवर ने आगे कहा आज के बच्चे कल के डॉक्टर इंजीनियर शिक्षक वैज्ञानिक और नेतृत्वकर्ता बनेंगे। इसलिए उनके सपनों को पंख देना हम सभी की जिम्मेदारी है। विधायक महोदय की दूरदृष्टि और निरंतर प्रयासों से विद्यालय का विकास हुआ। अध्यक्ष पलक नमीत ग्रोवर ने कहा विधायक द्वारा विद्यालय को उच्चतर माध्यमिक से हायर सेकेंडरी में उन्नत करवाना ऐतिहासिक कदम है।

भवन विस्तार कक्षाओं के सुधार संसाधनों की उपलब्धता और छात्र हितों के लिए विधायक ने उल्लेखनीय कार्य किया है। उपस्थित गणों ने बढ़ाया कार्यक्रम का गौरव कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे पलक नमीत ग्रोवर अध्यक्ष, नगर परिषद कैमोर संतोष केवट उपाध्यक्ष मनीष नावेद पार्षद प्रधानाचार्य अल्का श्रीवास्तव प्रमोद प्यासी (अध्यापक) मंजीत कौर (अध्यापिका)इन सभी ने मिलकर बच्चों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शिक्षकों ने कहा किसाइकिल योजना से छात्राओं की सुरक्षा बढ़ी है दूरी की समस्या कम हुई है पलक नमीत ग्रोवर आज इस कार्यक्रम मे उपस्थित होकर छात्रों का उत्साह बढाया इसके लिए स्कूल प्रबंधन आभार प्रकट कर्ता है |