भोपाल आष्टा के रहने वाले प्रमोद शर्मा जो ZEE MEDIA के रिपोर्टर है, कवरेज करने के दौरान पुलिस ने उन्हें कवरेज करने से रोका और वहां से जाने के लिए कहा, पुलिस के आदेश का पालन नहीं करने पर पुलिस ने मारपीट करने के बाद रिकार्डिंग तक डिलीट कर दी ।
यह मामला उजागर न हो सके इसलिए पुलिस ने रिकॉडिंग तक डिलीट कर दी थी । और अब एक्सीडेंट का मामला बताया जा रहा है । कैमरा मेन को भी 25 से 30 पुलिसकर्मियों ने मारा और उसका कैमरा भी तोड़ दिया ।