ओवरहेड टैंकों की सफाई व जल गुणवत्ता के परीक्षण का कार्य निरंतर जारी
पेयजल के 330 से अधिक नमूनों की कराई गई सेंपलिंग

पेयजल संबंधी 99 शिकायतों एवं आवेदनों पर तत्परता से की गई कार्यवाही
राज्य शासन एवं कलेक्टर कटनी आशीष तिवारी द्वारा नागरिकों को शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने के दिये गये निर्देशों के अनुपालन में नगर पालिक निगम कटनी द्वारा निकाय के प्रमुख वाटर सोर्स, संयंत्रों, ओवरहेड टैंक की साफ-सफाई कराने के साथ ही जल गुणवत्ता परीक्षण कराने का कार्य प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। वहीं निगम के गठित दल द्वारा पेयजल, सीवर लाइन आदि की सतत निगरानी कर समय पर दुरुस्त कराया जा रहा है।
पानी के 330 से अधिक नमूनों का किया गया परीक्षण
उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव ने बताया कि प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में बुधवार तक नगर के समस्त वार्डो में होनें वाली पेयजल आपूर्ति के कुल 330 से अधिक स्थलों से पेयजल नमूनों को संग्रहित किया जाकर परीक्षण किया जा चुका है। केमिस्ट मानेन्द्र सिंह ने बताया कि परीक्षण के दौरान जल गुणवत्ता मानकों के अनुरूप जल पूर्णतः शुद्ध एवं सुरक्षित पाया गया, जो कि नगर वासियों के स्वास्थ्य की दृष्टि से एक अत्यंत सकारात्मक और संतोषजनक परिणाम है। इसी क्रम में गुरुवार को नगर निगम कटनी द्वारा उपनगरीय क्षेत्र स्थित बाबा नारायण शाह वार्ड, रॉबर्ट लाईन, बाबू जगजीवन राम वार्ड, विवेकानंद वार्ड, राम कृष्ण परमहंस वार्ड मंगल नगर में प्यासी गली, ओवर हैड टैंक क्रमांक 1, अमीरगंज स्थित खेरमाई माता मंदिर के पास नई पानी की टंकी का पेयजल नमूना प्रातःकालीन सप्लाई के दौरान एकत्रित किया जाकर जांच हेतु लैब भेजने की कार्यवाही की गई। वर्तमान में पेयजल के नमूनों के परीक्षण एवं ओवरहेड टैंक सहित पेयजल स्त्रोतों की साफ-सफाई व क्लोरीनेशन का कार्य भी अनवरत रूप से जारी है।

99 शिकायतों एवं आवेदनों का किया गया निराकरण
उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम प्रशासन द्वारा नागरिकों को पेयजल संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु जारी किये गए हेल्पलाइन नंबर सहित अन्य माध्यमों से गुरूवार प्रातः तक प्राप्त कुल 78 शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है वहीं मंगलवार को आयोजित जल सुनवाई के दौरान प्राप्त 32 आवेदनों में से 21 आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण किया जा चुका है शेष डिमांड संबंधी 11 आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही प्रचलित है जिस पर शीघ्र कार्यवाही पूर्ण कराने के प्रयास किये जा रहे है।
नगर पालिका निगम कटनी द्वारा नागरिकों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं नगारिकों से पेयजल संबधी किसी भी समस्या से तुरंत नगर निगम कार्यालय द्वारा जारी किये गए हेल्पलाइन नंबर 9351136230 पर सूचित करने का आग्रह निरंतर किया जा रहा है, ताकि नगर के प्रत्येक परिवार को स्वस्थ जीवन की सुविधा सुनिश्चित की जा सके।