सुबह स्कूल के बच्चों को लेकर कर जा रही ऑटो से एक बच्ची नीचे गिर गई । घटना में बच्ची को गंभीर चोट लगी थी जिसे जिला अस्पताल लाया गया जहां इलाज दौरान ही मासूम की मौत हो गई । बताया जा रहा है कि घटना दौरान ऑटो चालक तेज गति से वाहन चला रहा था। और ऑटो के दोनों तरफ जालियां भी नहीं लगी थी । जिसकी वजह से ही यह भयावह घटना घटित हो गई । कुलता थाना क्षेत्र अंतर्गत मानझगंवा रेलवे फाटक के पास यह घटना घटित हुई थी ।
मृतक मासूम बच्ची के नाना दलीपुर निवासी भगवत राम यादव ने बताया कि ऑटो चालक अत्यधिक तेज गति से वाहन चला रहा था । उसकी ऑटो में सुरक्षा के लिए दोनों तरफ जालियां भी नहीं लगी थी।इस घटना में ऑटो चालक के साथ ही आरटीओ विभाग और यातायात पुलिस विभाग भी जिम्मेदार है । अवैध कमाई के लिए पुलिस द्वारा शाम होते ही देर रात तक वाहन चालकों की जांच की जा रही है वहीं बेतादाद बढ़ चुके ऑटो के चालकों की जांच नहीं की जाती । आरटीओ विभाग भी दलालों के जरिए अवैध कमाई करने में लगा हुआ है । लेकिन नियम विरुद्ध चल रहे ऑटो की जांच नहीं की जा रही । जिसका परिणाम है कि एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई ।