अहमदाबाद। भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले गए निर्णायक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 30 रन से हराकर पांच मैचों की IND vs SA T20 सीरीज़ 2025 को 3-1 से अपने नाम कर लिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया ने आक्रामक बल्लेबाज़ी का शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 231 रन पर 5 विकेट का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत की इस दमदार पारी में तिलक वर्मा (42 गेंदों पर 73 रन) और हार्दिक पांड्या (25 गेंदों पर 63 रन) ने तूफानी पारियां खेलीं।

भारतीय बल्लेबाज़ों का जलवा
ओपनर अभिषेक शर्मा ने 21 गेंदों में 34 रन बनाकर तेज़ शुरुआत दिलाई। वह वर्ष 2025 में 1602 रन पूरे कर चुके हैं और कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक T20 रन बनाने के विराट कोहली के रिकॉर्ड से मात्र 12 रन दूर रह गए। शुभमन गिल के चोटिल होने के कारण टीम में शामिल हुए संजू सैमसन ने भी 22 गेंदों में 37 रन की उपयोगी पारी खेली।
मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव एक बार फिर असफल रहे और सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या ने मिलकर शतकीय साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। हार्दिक पांड्या ने मात्र 16 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जो भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा T20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक है। उनकी पारी का स्ट्राइक रेट 252 रहा, जिसमें 5 छक्के और 5 चौके शामिल थे। अंत में शिवम दुबे ने 3 गेंदों में नाबाद 10 रन बनाकर भारत को 230 के पार पहुंचाया।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से कॉर्बिन बॉश (2/44) सबसे सफल गेंदबाज़ रहे।

लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ाई अफ्रीकी टीम
232 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को क्विंटन डी कॉक ने तेज़ शुरुआत दिलाई। उन्होंने 35 गेंदों में 65 रन बनाए और पावरप्ले के बाद स्कोर 67/0 तक पहुंचाया।
हालांकि, मध्यक्रम बल्लेबाज़ इस मजबूत शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके। रीज़ा हेंड्रिक्स शानदार कैच के चलते आउट हुए, जबकि डेवाल्ड ब्रेविस और डी कॉक की साझेदारी टूटते ही टीम की रन गति धीमी पड़ गई।
इसके बाद भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने मैच का रुख पूरी तरह पलट दिया। उन्होंने 4 विकेट झटकते हुए दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया। तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने भी शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 2 विकेट मात्र 17 रन देकर लिए और अंत में अफ्रीकी पारी को समेट दिया।
दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 201 रन पर 8 विकेट ही बना सकी।