रैपुरा में चल रहे साप्ताहिक मेले के अंतिम दिनों में भीड़ का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व सक्रिय हो गए हैं। बीती रात मेले में एक के बाद एक कई चोरी की घटनाएं सामने आईं, जिससे मेले में आए लोगों में दहशत का माहौल बन गया। जानकारी अनुसार भानु प्रताप का पर्स अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया, जिसमें करीब आठ हजार रुपये नकद एवं जरूरी कागजात रखे थे। वहीं रानू प्रजापति की जेब से भी नकदी चोरी होने की शिकायत सामने आई है।

सबसे चिंताजनक घटना तीन वर्षीय बालिका पलक के गले से सोने की लॉकेट छीने जाने की रही। घटना के बाद परिजन अपने बच्चों को लेकर बेहद परेशान नजर आए। हालांकि पीड़ितों द्वारा अब तक थाने में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी स्मिता सिंह बघेल ने बताया कि मौखिक शिकायत के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया है, जिसके विरुद्ध धारा 151 के तहत कार्रवाई कर जेल वारंट भेजा गया है। मेले में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से आमजन में चिंता व्याप्त है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था और सख्त करने की मांग की है।